Rajasthan
विधवा मां को 3 बेटी की करनी थी शादी, मदद के लिए सोशल मीडिया पर बना ग्रुप, फिर.

पाली के सोजत जोधपुर स्टेट हाईवे पर चार सौ घरों की आबादी वाले चौपड़ा गांव में ग्रामीणों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक अनूठी पहल की और गांव की एक दलित विधवा की तीन बेटियों की जिम्मेदारी को स्वयं उठाते हुए उनके शादी की जिम्मेदारी को निभाया.