सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जबरा फैन…1 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर MP से राजस्थान पहुंचा

चूरू. आपने फिल्मी सितारे और मशहूर क्रिकेटरों के तो खूब फैन देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने किसी संगठन के मुखिया के फैन देखे हैं..? जी हां हम बात कर रहे है श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की. हालांकि, गोगामेड़ी आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन बावजूद इसके उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. सुखदेव सिंह गोगामेडी को आज भी उन्हें नजदीक से जानने वाले हजारों, लाखों लोग अपना आदर्श मानते हैं और उनके दबंग अंदाज की चर्चाएं करते हैं.
गोगामेड़ी के ऐसे ही एक जबरा फैन एमपी से राजस्थान के चूरू पहुंचे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अपना आदर्श मानने वाले मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिसोदिया बताते है एमपी से शुरू हुई उनकी पद यात्रा राजस्थान के हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी तक होगी. अपने दादा की याद में एमपी से राजस्थान के गोगामेड़ी तक का एक हजार किलोमीटर लम्बा सफर वह पैदल ही कर रहे हैं. सिसोदिया के चूरू पहुंचने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चूरू जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर ने उनका चूरू जिले की सीमा में प्रवेश करने पर स्वागत किया और उनकी इस पदयात्रा की प्रशंसा करते हुए, सिसोदिया का हौसला बढ़ाया, प्रदीप सिंह ढाढर ने कहा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भले ही आज उनके बीच ना हो लेकिन उनके किस्से और चर्चे आज भी देश के हर एक करणी सैनिक के दिलो दिमाग में हैं. आम और खास की आवाज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को प्रथम पुण्यतिथि है और इसी दिन गोगामेडी गांव में उनकी अष्टधातु से बनी मूर्ति का अनावरण है जिसमे शामिल होने देश के कोने, कोने से उनके चाहने वाले आ रहे है.
एक हजार किलोमीटर की पदयात्रामध्य प्रदेश के नागदा निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को उन्होंने अपने गांव से इस पदयात्रा की शुरुआत की थी जो 5 दिसंबर को गोगामेडी में एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर संपन्न होगी. सिसोदिया ने बताया कि इतने लम्बे रास्ते में वह बिना, डरे और बिना थके सुनसान जंगलो में भी अनवरत चले और उन्हें खुशी है कि वह अपने दादा की याद में उनकी जन्मस्थली पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 18:51 IST