पति की मीठी बातों में आ गई पत्नी, बोला- ऑस्ट्रेलिया वाले से बात करो ना प्लीज… पता चलते ही झट से आई पुलिस
अलवरः राजस्थान के अलवर में एक युवक ने अपनी पत्नी को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर ऐसा काम करवा लिया कि लेने के देने पड़ गए. पति ने अपनी पत्नी को लालच देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया वाले से बात करो ना प्लीज. पत्नी राजी हो गई और पति के कहने पर वैसा ही किया जैसा वह चाहता था. इसके बाद जो हुआ उससे ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला युवक परेशान हो गया और उसने राजस्थान पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पूरा कहानी पता चलते ही पुलिस आरोपी पति-पत्नी को ढूंढ़ते हुए उनके घर आ धमकी.
मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके का है. यहां रहने वाले बदमाशों ने ऑस्ट्रेलिया में बैठे युवक को सेक्स्टोरशन में फंसाकर उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैक मेल किया. हिंदू लड़की मीनाक्षी शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाई. युवक को जाल में फंसा लिया. आरोपी ने अपनी बीवी को मीनाक्षी बनाकर बात कराकर विश्वास दिलाया कि इधर लड़की ही है. इसके बाद युवक की न्यूड वीडियो बनाकर अपने खातों में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए वीडियो वायरल करने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी.
यह भी पढ़ेंः ऑफिस का CCTV देख गुस्से से लाल हुए IAS, बोले- तुमने बुजुर्गों के साथ… कर्मचारियों को दे डाली खड़े रहने की सजा
उधर, ब्लैकमेल से परेशान युवक की पत्नी ने अलवर पुलिस के नंबर ट्रेस कर संपर्क कर मदद मांगी. इस दौरान पीड़ित ने कहा वह जानलेवा कदम उठा लेगा लेकिन अलवर पुलिस ने उसे आश्वासन दिया और पीड़ित के दिए गए नंबरों को ट्रेस करते हुए आरोपियों के गांव पहुंची. जहां आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले. यहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस का जमकर विरोध किया. इस दौरान जब पुलिस ने पीड़ित के दिए नंबर पर कॉल किया तो वह वहां मौजूद महिला के पास मिला, जिस पर फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप लगा रखी थी. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.
एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से कॉल आया हेल्लो सर, मेरी न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैक मेल किया जा रहा है. पुलिस को मिले इस कॉल के बाद पीड़ित को आश्वस्त कर टीम ने आधे घंटे में मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर गांव फाहरी में दबिश दी. जहां फकरुदीन के मकान और बाडे पर शाम करीब 4 बजे मकान में और बाड़े में छानबीन की गई. इस दौरान वहां मौजूद दो लड़के निर्माणाधीन मकाने के पास से खेतों की ओर बने रास्ते से भाग गए. घर पर मौजूद दो महिलायें घर के चौक में चार्जिंग पर लगे हुए मोबाइल फोन छिपाने का प्रयास करने लगीं.
पुलिस ने फोन को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो महिलाओ ने मोबाइल फोन को गेट के पास फेंककर भाग निकलीं. साइबर ठग साहिल थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर, वकील खां, बसमीना और मकूनत पत्नी वकील खां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किए हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Tags: Alwar News, Cyber Fraud, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:35 IST