पत्नी को भाया प्रेमी, लिव इन में गई तो पति गुस्साया, चढ़ गया टंकी पर, पुलिस के साथ पूरा सुसराल आया समझाने
चूरू. चूरू शहर में आज युवक अपनी पत्नी वापस दिलाने की मांग को लेकर वन विहार कॉलोनी में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस युवक की पत्नी उसे छोड़कर करीब 2 महीने से अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही है. पत्नी के परिजनों का कहना है कि उसने अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली. युवक को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही उसके ससुराल के लोग भी पहुंचे हुए हैं. लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और वह नीचे नहीं उतर रहा है. युवक से उसकी सास ने भी समझाइश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा हुआ है.
कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि सरदारशहर निवासी राशिद (27) रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया. इसकी सूचना पर डीएसपी सुनील झाझड़िया और एसडीआरएफ तथा पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। राशिद की शादी पांच साल पहले चूरू के जसरासर गांव निवासी सायना के साथ हुई थी. उसके दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है. बेटा अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है.
पत्नी दो महीने पहले लिव इन रिलेशन में चल गई थीकरीब दो महीने पहले उसकी पत्नी सायना मंडावा के युवक आबिद के साथ चली गई थी. वह अभी उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. राशिद ने अपनी पत्नी की मांग को लेकर सरदारशहर पुलिस थाने में भी परिवाद दिया था. लेकिन पत्नी लिव इन में होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. इस पर वह रविवार को सरदारशहर से चूरू आ गया और पानी की टंकी पर चढ़ गया. इसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन का पूरा लवाजमा वहां पहुंचा. उन्होंने युवक को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हो रहा है.
ससुर और साली भी पहुंचे मौके परकोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि युवक के ससुराल में इसकी सूचना दी गई. इस पर उसकी सास उसके 2 साल के बेटे को लेकर यहां पहुंची है. युवक का ससुर फकरूद्दीन और साली भी मौके पर पहुंच गये है. ससुर फकरूद्दीन ने बताया कि उसकी बेटी सायना ने आबिद के साथ लव मैरिज कर ली है. फकरूद्दीन के मुताबिक राशिद पहले विदेश रहता था. अब सरदारशहर में मजदूरी करता है. आबिद की मौसी सरदारशहर में रहती है. इसके चलते सायना और आबिद की जानकारी हो गई थी.
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 16:13 IST