‘वाइल्ड फायर लोडिंग’ रश्मिका मंदाना संग अल्लू अर्जुन का रोमांस, सुपरस्टार ने दिखाई ‘पुष्पा 2’ के नए गाने की झलक
नई दिल्ली: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से लेकर प्री-रिलीज इवेंट्स तक, मेकर्स हर कदम पर इसे भव्य बनाने में जुटे हैं. पटना में हुए बड़े ट्रेलर लॉन्च और कोच्चि में शानदार इवेंट के बाद अब फिल्म का प्रमोशन मुंबई पहुंचा, जहां आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी ग्रैंड और स्टाइलिश एंट्री से सबका दिल जीत लिया. इस बीच, मेकर्स ने रोमांच बढ़ाते हुए फिल्म के अगले गाने की झलक दिखाई है, जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन की जोड़ी जबरदस्त लग रही है.
नए गाने ‘पीलिंग्स’ का प्रोमो वीडियो अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यहां है ‘पीलिंग्स’ गाने का प्रोमो. पूरा गाना 1 दिसंबर को रिलीज होगा.’ गाने का प्रोमो देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं. उन्हें दोनों सितारों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. फैंस वीडियो पर कमेंट करके प्यार जता रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘अल्लू अर्जुन का सम्मान है.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘पीलिंग्स वाइब्स.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘विंटेड ‘बनी डांस’ देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाइल्ड फायर लोडिंग.’