Will fight on every front to get justice for the family of the son of | बंगाल के बेटे के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार दोपहर छात्र नेता आनिस खान के घर आमता शारदा दक्षिण खा पाड़ा पहुंचे। उन्होंने मृतक छात्र नेता आनिस खान के पिता सालाम खान से मुलाकात की। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि छात्र नेता आनिस खान जिस तरह से प्रतिवादी चेहरा थे, ठीक उसी तरह उनके पिता सालाम खान प्रतिवादी है।
जयपुर
Published: March 05, 2022 10:45:36 pm
हावड़ा. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार दोपहर छात्र नेता आनिस खान के घर आमता शारदा दक्षिण खा पाड़ा पहुंचे। उन्होंने मृतक छात्र नेता आनिस खान के पिता सालाम खान से मुलाकात की। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि छात्र नेता आनिस खान जिस तरह से प्रतिवादी चेहरा थे, ठीक उसी तरह उनके पिता सालाम खान प्रतिवादी है। अधीर चौधरी ने यह भी दावा किया कि उसके पास आनिस खान की तस्वीरें भी हैं। उन्होंने कहा कि 2008 में छात्र परिषद समारोह में आनिस खान उनके साथ उसी मंच पर थे। कार्यक्रम में आनिस की तस्वीर भी उनके पास है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आमता छात्र नेता आनिस खान के पिता सालाम खान से जाकर मुलाकात की।
बंगाल के बेटे के लिए सभी सभी मिलकर लड़ रहे उन्होंने आनिस खान के पिता सालाम खान से यह भी कहा कि इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने सालाम खान को आपके बेटे आनिस की हत्या को लेकर न सिर्फ बंगाल में बल्कि बांग्लादेश में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। उन्होंने सालाम खान की शारीरिक बीमारी के बारे में भी बात की। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बंगाल के लोगों को इस बात पर गर्व है कि सालाम खान अपने बेटे के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आनिस खान के पिता को इंसाफ दिलाने के लिए राष्ट्रपति के पास ले जाए। संसद भवन, अल्पसंख्यक आयोग के पास ले जाएंगे। उन्होंने कहा आनिस खान की मौत में राज्य सरकार की पुलिस और यहां के नेता शामिल है।
एसआईटी की जांच पर संदेह यह पहला मौका नहीं है जब आनिस हत्याकांड के सिलसिले में कोई नेता पहुंचा हो बल्कि उनके घर कई विपक्षी नेता पहुंचे हैं। उनमें अधिकांश नेताओं ने यह भी दावा किया कि आनिस खान हमारी पार्टी का था।
आनिस की हत्या के बाद से पुलिस ने सिर्फ एक होमगार्ड काशीनाथ बेरा और एक सिविक पुलिस को गिरफ्तारी के अलावा किसी और को गिरफ्तार नहीं किया गया। राज्य सरकार ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है। लेकिन उस सीट के बनने के 12 दिन बाद भी जांच में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। जांच सही दिशा में जा रही है या नहीं, इस पर भी कई लोगों ने संदेह जताया है।
ओसी के निर्देश पर गए थे घर इस बीच गिरफ्तार होमगार्ड और सिविक ने दावा किया कि वे आमता थाने के तत्कालीन ओसी के निर्देश पर उस रात अनीस के घर गए थे। ओसी को बुलाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। उसे छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी के अलावा अन्य आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आनिस के पिता ने गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान नहीं कर सके। हालांकि आनिस के पिता सालाम खान ने आरोप लगाया कि 18 फरवरी की रात को पुलिस के नाम पर चार लोग उसके घर आए थे। शुक्रवार को सीट के सदस्यों को आनिस के घर जाना था। लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि योजना रद्द कर दी गई।
अगली खबर