टीम इंडिया के हेड कोच क्या गौतम गंभीर होंगे? बीसीसीआई ने दिया ऑफर, 27 मई तक करना होगा अप्लाई

हाइलाइट्स
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई ने कोच बनने के लिए किया संपर्क गंभीर इस समय केकेआर के मेंटर हैं राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक का है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले में गंभीर से संपर्क किया है. भारतीय बोर्ड गंभीर से यह जानना चाहता है कि क्या वह भारतीय टीम का हेड कोच बनना चाहेंगे. टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक है. बीसीसीआई ने हाल में कोच पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक पूर्व खिलाड़ी 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से संपर्क कर पूछा है कि क्या वह इस जॉब के लिए इच्छुक हैं. गंभीर इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर हैं. आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद बीसीसीआई और गंभीर के बीच आगे की चर्चा होने की उम्मीद है. आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा जबकि कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद की है.
13 मैच बाद मिला मौका… अर्जुन तेंदुलकर ने बुमराह को किया रिप्लेस, रोहित- तिलक वर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
पाकिस्तान टीम में गुटबाजी के सवाल पर बोले शाहीन अफरीदी, हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात…
राहुल द्रविड़ कार्यकाल को नहीं बढ़ाना चाहतेरिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को अवगत करा दिया है. 42 वर्षीय गौतम गंभीर को इंटरनेशनल या घरेलू स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. बाएं हाथ पूर्व ओपनर गौतम गंभीर 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे जबकि 2024 में वह केकेआर के मेंटर बने. उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. केकेआर पहले नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है.
शाहखरुख खान ने गंभीर को मेंटर बनने के लिए मनायाअपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार खिताब दिला चुके गौतम गंभीर का केकेआर टीम में बतौर मेंटर शामिल होना अप्रात्याशित था लेकिन बताया जाता है कि टीम के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें इसके लिए राजी किया. गंभीर और शाहरुख खान के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग हैं. गौती ने हाल में टीम के मालिक की जमकर तारीफ की थी.
Tags: BCCI, Gautam gambhir, Rahul Dravid, Team india
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 20:55 IST