सीबीएसई 10वीं, 12वीं में इस साल क्या पास प्रतिशत में होगी बढ़ोतरी? देखें पिछले पांच वर्षों का हाल – हिंदी

CBSE Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है. लाखों छात्रों को बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं के लिए 15 फरवरी से 13 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी जबकि कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी.
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं दिया है. उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है. आइए नीचे देखते हैं कि पिछले पांच वर्षों में कक्षा 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत क्या रहा है.
सीबीएसई कक्षा 12वींवर्ष 2023: 87.33 प्रतिशतवर्ष 2022: 92.71 प्रतिशतवर्ष 2021: 99.37 प्रतिशतवर्ष 2020: 88.78 प्रतिशतवर्ष 2019: 83.4 प्रतिशत
सीबीएसई कक्षा 10वींवर्ष 2023: 93.12 प्रतिशतवर्ष 2022: 94.40 प्रतिशतवर्ष 2021: 99.04 प्रतिशतवर्ष 2020: 91.46 प्रतिशतवर्ष 2019: 92.45 प्रतिशत
इससे पहले बोर्ड के अनुसार कहा गया था कि स्कूलों के साथ डिजिलॉकर एक्सेस कोड साझा किया गया है. कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे. सीबीएसई ने उसी नोटिस में यह भी कहा था कि “बोर्ड परीक्षा-2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे.” इसके अलावा स्कूलों को छात्रवार एक्सेस कोड फ़ाइल उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराई जा रही है, जहां से स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई हर साल उन लोगों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन करता है जो एक या अधिक विषय में असफल रहे हैं. इन परीक्षाओं को कंपार्टमेंट परीक्षा कहा जाता था. हालांकि, पिछले साल बोर्ड ने कहा था कि इन परीक्षाओं को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा कहा जाएगा. ये परीक्षाएं आमतौर पर जुलाई में आयोजित की जाती हैं और रिजल्ट अगस्त तक जारी किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें…एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का अवसर, बिना परीक्षा होगा चयन, 70000 पाएं सैलरीइस कॉलेज में मिल गया आपके बच्चे का दाखिला, तो नेवी ऑफिसर बनने की गारंटी! ऐसे होता है एडमिशन
Tags: Cbse, CBSE 10th Class Result, CBSE board results
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 17:19 IST