Winter Hair Care Tips | Dry Hair Remedies | Shiny Hair Hacks | Natural Hair Mask | Hair Care in Winter | Smooth Hair Remedies | Beauty Tips for Hair | Winter Hair Treatment | Hair Fall Control Tips

Last Updated:November 03, 2025, 14:13 IST
Tips And Tricks: सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, लेकिन कुछ आसान घरेलू टिप्स से उन्हें फिर से रेशमी बनाया जा सकता है. नारियल तेल, एलोवेरा जेल और अंडे का हेयर मास्क बालों को गहराई से पोषण देते हैं. नियमित ऑयलिंग और हल्का शैम्पू बालों की चमक बनाए रखता है.
सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे बढ़ता है वैसे-वैसे ठंडी हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं ऐसे में बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं. अगर सही हेयर केयर रूटीन अपनाया जाए तो बालों की चमक, मुलायमपन और मजबूती आसानी से बरकरार रखी जा सकती है. घरेलू उपायों से बालों को बिना किसी केमिकल के स्वस्थ बनाया जा सकता है. सर्दियों में बालों में तेल की मालिश, सही तरीके से धोना और उन्हें धूल या ठंडी हवा से बचाना बेहद जरूरी होता है.

ठंडी हवा बालों की नमी खींच लेती है जिससे बाल रूखे और दोमुंहे हो जाते हैं. इससे बचने के लिए हफ्ते में दो बार बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए. नारियल, बादाम या सरसों का तेल हल्का गर्म करके सिर की मसाज करनी चाहिए. इससे खून का संचार बढ़ता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं.

सर्द हवाएं बालों को कमजोर बना देती हैं. बाहर जाते समय अगर बाल खुले छोड़ दिए जाएं तो उनमें धूल और ठंडक का असर जल्दी होता है इसलिए स्कार्फ, टोपी या स्टॉल से बालों को ढकना जरूरी है..इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और टूटने की समस्या कम होती है.

सर्दियों में बालों को रोज या बार-बार धोना नुकसानदायक होता है. ज्यादा शैंपू करने से स्कैल्प की नेचुरल ऑयल खत्म हो जाती है. इससे बेहतर होगा कि हफ्ते में दो या तीन बार ही बाल धोएं. बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि बाल नरम और मुलायम बने रहते है.

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाना सुकून देता है लेकिन बालों के लिए ये बिल्कुल सही नहीं रहता है. गर्म पानी बालों की जड़ों को कमजोर करता है और रूखापन बढ़ाता है. बाल हमेशा गुनगुने पानी से ही धोने चाहिए जिससे स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है.

सर्दियों में हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर या ड्रायर जैसे टूल्स बालों की नमी सोख लेते हैं. इससे बाल ज्यादा टूटने लगते है. इनका इस्तेमाल कम करें और कोशिश करें कि बाल नेचुरल स्टाइल में ही रहें ताकि टूटने से बचते है.

सप्ताह में एक बार घर पर बना हेयर मास्क लगाना फायदेमंद रहता है. दही, शहद और एलोवेरा जेल का पैक बालों को गहराई से पोषण देता है. इससे बालों की चमक लौट आती है और रूखापन खत्म हो जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 14:13 IST
homelifestyle
ठंड का असर अब नहीं! रूखे बाल बनेंगे मुलायम और चमकदार बस इतने दिनों में



