Rajasthan
Woman crushed by car, dies | नए साल में मंदिर जा रही थी महिला, तभी रास्ते में अचानक आ गई भयानक मौत

जयपुरPublished: Jan 01, 2024 10:34:20 am
नए साल में मंदिर जा रही एक महिला की अचानक दर्दनाक मौत हो गई।
नए साल में मंदिर जा रही थी महिला, तभी रास्ते में अचानक हो गई भयानक मौत
जयपुर। नए साल में मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। मंदिर जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला दौसा जिले के लालसोट इलाके का है। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा गंगापुर रोड पर हुआ है। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ है। 72 वर्षीय कांता देवी शर्मा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से जा रही कार ने कांता देवी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला मौके पर घिसटती चली गई और सारा पूजा का सामना सड़क पर बिखर गया।