Woman killed and burnt with chemical, police suspect murder after gangrape | जयपुर में महिला से दरिंदगी की हदें पार….. इतनी बुरी तरह जलाया कि पूरे शरीर में सिर्फ आधा चेहरा ही बचा.. उसी से पता लगा महिला है

जयपुरPublished: Sep 29, 2023 03:03:34 pm
Brutal Murder in Rajasthan:महिला की शिनाख्त करना ही सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस को शक है कि ये गैंगरेप और मर्डर का केस हो सकता है।
pic
Brutal Murder in Rajasthan: रेप और महिला अत्याचार के मामलों में टॉप पर रहने वाले प्रदेश में एक और बड़ा मामला सामने आया है। जब राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में एक महिला दरिंदगी का शिकार हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ हैवानियतद की हदें पार की गई है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है। लाश को इस कदर जलाया गया है कि पुलिस सिर्फ इतना पता लगा सकी है कि ये महिला का शव है। मामला जयपुर ग्रामीण इलाक में स्थित जमवारागढ़ थाना क्षेत्र का है। जिस जगह पर शव मिला है वह जगह कानोता थाना इलाके के बॉर्डर पर है, इसलिए जमवारामगढ़ पुलिस के साथ ही कानोता थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है।