Rajasthan

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी महिला, अचानक पहुंची थाने, तोड़ दी शादी, वजह सुन पति बेहोश! – woman used to made reels in instagram reaches jaislmer police station says do not want to live husband reveals shocking reason illicit relationship

बाड़मेर. जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात लोकगायक भीमाराम से इंस्टाग्राम पर ही हुई. दोनों की जान-पहचान हुई, फिर दोनों ने एकदूसरे को अपने-अपने मोबाइल नंबर दे दिए. बातचीत शुरू हुई. जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई. नेमी देवी की शादी 12 पहले झिनझिनियाली थाना क्षेत्र के गजे सिंह की ढाणी निवासी नारणा राम के साथ हुई थी. करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम कहानी चल रही थी.

इसी बीच, दोनों ने एकसाथ रहने के फैसला लिया. नेमी देवी ने मायके के नजदीकी शहर फतेहगढ़ का बोलकर ससुराल से निकली लेकिन वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग गई. अचानक गायब होने पर उसके पति नारणाराम ने जैसलमेर जिले के सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने नेमी देवी की तलाश शुरू की. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाना में नेमीदेवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला थाना पुलिस ने सदर थाना जैसलमेर को इसकी जानकारी दी.

12 साल पहले हुई थी नेमी देवी की शादीनेमी देवी का कहना है कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं और उसके 5 बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और शक की नजरों से देखने पर तंग आ चुकी थी. इस दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर लोक गायक भीमाराम से बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने एकसाथ रहने का निर्णय लिया और अब शादी कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है. प्रेमी भीमाराम का कहना है कि इंस्टाग्राम की चैटिंग से मुलाकात होने के बाद हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई, इसके बाद दोनों ने पेश होना उचित समझा. अब शादी कर एकसाथ रहना चाहते हैं.

सरकारी स्कूल टीचर के घर अचानक पहुंची पुलिस, ताबड़तोड़ की छापेमारी, फिर जो मिला, फटी रह गईं आंखें

इंस्टाग्राम पर रील बनाती है नेमी देवीसदर थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश दान ने बताया कि नेमी देवी की शादी 12 साल पहले हुई. उसके 5 बच्चे हैं. नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती है. इस दौरान इसकी बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के ढोक निवासी लोकगायक भीमाराम से बातचीत शुरू हुई. शादी करने के विचार से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Tags: Barmer news, Rajasthan news, Shocking news

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 17:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj