Women Entrepreneur Success Story | Small Business Startup India | Quit Job For Business | Female Entrepreneur Motivation

Last Updated:October 17, 2025, 11:52 IST
Bikaner News Hindi: प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने अपनी नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरू किया. शुरुआती संघर्षों के बाद आज वह लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. उनकी यह प्रेरणादायक कहानी साबित करती है कि अगर जुनून और हिम्मत हो, तो सफलता किसी की भी मुट्ठी में हो सकती है.
बीकानेर. बीकानेर की एक महिला ने अपना स्टार्टअप शुरू ऐसा किया कि आज इनके खुद के ब्रांड की डिमांड बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है. हम बात कर रहे है बीकानेर की मनीषा मोदी की. मनीषा ने रुमाया नाम का ब्रांड बनाया. 13 साल तक प्राइवेट कंपनी में काम करने के बाद मनीषा ने अब अपना बिजनेस शुरू किया है. इस बिजनेस से उन्हें लाखों की कमाई हो रही है. मनीषा कई वैरायटी के साबुन, ऑयल, शैंपू सहित कई प्रोडक्ट बनाती है.
मनीषा ने बताया कि 9 सालों से खुद ही अपने हाथों से यह प्रोडक्ट बनाती है. साथ ही जैविक है. पूरे साल का 20 लाख का टर्नओवर रहता है. अभी उनके प्रोडक्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी है. देशभर से उनके प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर आते है. इसके अलावा मुंबई के बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनके प्रोडक्ट की काफी डिमांड है.
बड़े बड़े महानगरों में प्राइवेट कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत थी. साथ ही मार्केटिंग का अनुभव था. फिर उन्हें लगा कि कुछ अपना करना चाहिए और नए प्रोडक्ट बनाकर जैविक तरीके से बनाया जा सके. इन प्रोडक्ट में किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं है.
प्रोडक्ट बनाने का काम आज भी जारीवे बताती है कि उनकी माता जी बहुत बीमार थे तो उनके लिए स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना था. इसके बाद इन प्रोडक्ट के बारे पढ़ना शुरू किया और धीरे धीरे यह प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दिया. हालांकि उनकी माताजी अब नहीं रही लेकिन अब यह प्रोडक्ट बनाने का काम आज भी जारी है. मनीषा के पति नहीं है. उनके एक बेटी है. उसकी वह स्वयं देखभाल करती है.
वे बताती है कि मेरे पास तीन तरह के हेयर कलर है. इसके अलावा शैंपू, हेयर ऑयल है. साथ ही हेयर मास्क है जो बालों की हर प्रॉब्लम का हल निकालती है. इसके साथ ही 11 तरह की साबुन भी है. वहीं फेस सीरम और फेस स्क्रब है. सोयाबीन के ऑयल से बना कैंडल्स है
साबुन 120 से 140 रुपए में बेची जातीयह साबुन 120 से 140 रुपए में बेची जाती है. हेयर कलर 278 रुपए में बेचा जाता है. इसके अलावा अन्य प्रोडक्ट 250 से एक हजार रुपए में बेचा जाता है. वे बताती है कि इन प्रोडक्ट को बनाने में नारियल तेल, ग्लिसरीन, एलोवेरा जैल से मिलकर यह प्रोडक्ट बनाए जाते है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 11:52 IST
homerajasthan
‘अब बस’…छोड़ी कंपनी की नौकरी, महिला ने बिजनेस की दुनिया में किया धमाका