Women sing auspicious songs in Shiva’s courtyard, today Shiva-Shakti w | शिव के आंगन में महिलाओं ने गाए मंगल गीत, आज होगा शिव-शक्ति का मिलन
नर्मदापुरमPublished: Feb 17, 2023 08:59:39 pm
सेठानी घाट स्थित काले महादेव मंदिर में जारी है महाशिवरात्रि महापर्व
शिव के आंगन में महिलाओं ने गाए मंगल गीत, आज होगा शिव-शक्ति का मिलन
नर्मदापुरम-सेठानी घाट स्थित काले महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का महापर्व जारी है। महापर्व के दौरान रोजाना महादेव का अलग-अलग रूप में श्रंगार किया गया। शुक्रवार को काले महादेव ने तांडव श्रृंगार के रूप में दर्शन दिए। साथ ही महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। शहर में जिस रास्ते से महादेव की शाही सवारी गुजरेगी उन रास्तों को झंडो से सजाया गया है। शनिवार सुबह से ही रास्तों पर रांगोली बनाने का काम शुरू होगा।
आज होगी भस्मआरती
18 फरवरी को सुबह 4 बजे से भस्म आरती के साथ ही शाम 4 बजे श्रृंगार किया जाएगा। शाही सवारी के बाद रात 10.30 बजे से महापूजन कर सेहरा श्रंगार किया जाएगा। शाही सवारी में उज्जैन से महावत के साथ ही गजराज को बुलाया जा रहा है। जिस पर चंद्रमोलेश्वर महादेव को बिठाया जाएगा। वहीं पालकी में मनमहेश को बिठाकर शहर का भ्रमण कराया जाएगा।
शिव-शक्ति को होगा मिलन-फोटो एचडी1852
दक्षिणेश्वरी माता महाकाली मंदिर प्रांगण सातरास्ते पर महाशिवरात्रि पर शिवशक्ति मिलन होगा। मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे ने बताया कि काले महादेव की सवारी पूरे नगर का भ्रमण करते हुए सातरास्ते काली मंदिर पहुंचती है तभी महाशिवरात्रि पर शिवशक्ति का मिलन होता है और महाआरती उतारी जाती है। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान शिव के शिवलिंग पर महिलाओं द्वारा हल्दी लगाई गई एवं मंगल गीत गाए गए।
11 हजार शिवलिंग का होगा निर्माण- फोटो एचडी1853
महाशिवरात्रि के अवसर पर करुणाधाम आश्रम ग्वाडिया में 11 हजार पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण होगा। शनिवार सुबह 8 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। गुरूदेव सुदेश शांडिल्य महाराज एवं उज्जैन के विद्वानों के आर्चायत्व में कार्यक्रम संपन्न होगा। दोपहर 12.30 बजे अग्निस्थापन,नवग्रह रूद्र स्थापन ,हवन,आदि कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।