Rajasthan
भीषण गर्मी में पानी की किल्लत, अलीगढ़ में उठी महिलाओं की आवाज! #local18 – हिंदी
June 07, 2024, 20:00 IST Rajasthan
भीषण गर्मी का कहर! जब पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरसने लगे, तब अलीगढ़ के माबूद नगर में उठी एक आवाज जिसने सबको हिलाकर रख दिया. महिलाएं और बच्चे सड़क पर बैठ गए, उनकी एक ही मांग – पानी चाहिए! हफ्तों से उनके घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है, और इस भीषण गर्मी में हालात बदतर होते जा रहे हैं.