Rajasthan
56 साल की उम्र में जीती साइकिलिंग प्रतियोगिता, 6 साल पहले रीड की हड्डी में हो गया था ट्यूबर क्लोसिस

04
आपकों बता दें कि केसी मीना ने साइकिंलिग, रनिंग, स्विमिंग, रॉक क्लाइमिंग 50 साल की उम्र में शुरू किया और इनमें महारथ हासिल कर ली, केसी मीना ने अजमेर से कश्मीर तक की यात्रा भी कि और नेपाल में बरडिया नेशनल पार्क, केदारनाथ, बद्रीनाथ वसुधारा ट्रैकिंग, कारगिल और अमरनाथ में भी ट्रैकिंग कर चुके हैं. कोविड के समय केसी मीना ने खुद को फिट रखने के लिए 5 घंटे में 10 हजार सीढियां चढ़कर अपने आप को फिट रखा. केसी मीना ने 2023 में पचमढ़ी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया था.