Amazon के साथ सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने हो जाएगी ₹60,000 तक की कमाई – business idea start business with amazon and earn 60000 rupees per month in just 4 hours per day nodvkj

Last Updated:October 04, 2022, 07:10 IST
आप अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस खास नौकरी में आप पर कोई बंदिश नहीं है. आप इसमें फुल टाइम और पार्ट टाइम अपने हिसाब से कर सकते हैं.आप फुल टाइम के अलावा पार्ट टाइम काम करके भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप भी अपनी इनकम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप रोजाना सिर्फ 4 घंटे काम करके अपनी मासिक इनकम बढ़ा सकते हैं. यह मौका दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) दे रही है जिसके जरिए आप आसानी से एक महीने में 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
दरअसल, आप अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस खास नौकरी में आप पर कोई बंदिश नहीं है. आप इसमें फुल टाइम और पार्ट टाइम अपने हिसाब से कर सकते हैं. डिलीवरी ब्वॉय को कंपनी के वेयरहाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाना होता है. आज के समय में अमेजन के सभी प्रमुख शहरों में सेंटर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अमेजन के 18 सेंटर हैं.
कितने घंटे करना होता है काम?अगर काम के घंटे की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने घंटे में कितने पैकेज डिलीवर करते हैं. आमतौर पर एक डिलीवरी ब्वॉय एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100 से 150 पैकेट डिलीवर कर देते हैं.
बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरीडिलीवरी करने के लिए आपके पास अपनी बाइक या स्कूटर होना चाहिए. बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस, आरसी वैध होने चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. डिलीवरी से जुड़ी पूरी ट्रेनिंग कंपनी की तरफ से दी जाती है.
डिलीवरी ब्वॉय को 12 से 15 हजार रुपये की फिक्स्ड सैलरीअमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय को 12 से 15 हजार रुपये की फिक्स्ड सैलरी मिलती है. पेट्रोल का खर्च आपका होता है. एक प्रोडक्ट या पैकेट को डिलीवर करने पर 10 से 15 रुपये मिलते हैं. ऐसे में अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेट डिलीवर करता है तो आराम से 60000 रुपये तक महीने की कमाई कर सकता है.
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2022, 07:10 IST
homebusiness
Amazon के साथ सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने हो जाएगी ₹60,000 तक की कमाई