unfortunate | मुख्यमंत्री ने जाट-राजपूत का भ्रम फैलाया, जो दुर्भाग्यपूर्ण
जयपुरPublished: Nov 26, 2022 04:32:04 pm
पूर्व मंत्री चौधरी ने ओबीसी आरक्षण आंदोलन को लेकर कहा

जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि आंदोलन में किसी जाति का उल्लेख नहीं होने के बावजूद सीएम ने राजपूत-जाट का भ्रम फैलाकर डिविजन का प्रयास किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
चौधरी ने यहां सिविल लाइन्स स्थित आवास पर मीडिया से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 8 नवम्बर की केबिनेट बैठक में आरक्षण का मुद्दा डेफर होने और उसमें विरोध की बात सार्वजनिक की गई। इस तरह जाट-राजपूत को लेकर भ्रम फैलाना उचित नहीं है। इस तरह का भ्रम फैलाना मंशा पर सवाल खडे़ करता है। पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़े जाते हैं, मैंने भी छात्रसंघ चुनाव लड़ा और हारा भी। मुख्यमंत्री गहलोत ने भी चुनाव लड़ा। जाति की बात कभी नहीं की, इस तरह जाति को लेकर भ्रम फैलाना दर्भाग्यपूर्ण है।ओबीसी में 92 जातियां हैं, उनमें से एक जाति को दूसरे से अलग करना उचित नहीं। चुनाव मुद्दों को लेकर लड़े जाते हैं और हारते भी हैं। मैंने छह चुनाव लड़े, जिनमें छात्रसंघ चुनाव भी शामिल हैं। चुनाव तो मुख्यमंत्री ने भी लड़े हैं, परन्तु इस तरह जातियों को लेकर भ्रम फैलाना दर्भाग्यपूर्ण है।
सम्बधित खबरे