World Cup 2023 के पहले PCB ने ‘ग्रेट’ इमरान खान को किया याद, शेयर किया VIDEO
हाइलाइट्स
इसमें इमरान के इंडीज के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन को दिखाया गया है
5 अक्टूबर 1952 को जन्मे थे इमरान खान, आज उनका है बर्थडे
पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के निशाने पर हैं पूर्व पीएम इमरान
नई दिल्ली. पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स और कप्तानों में से एक इमरान खान (Imran Khan) का आज बर्थडे है. 5 अक्टूबर 1952 को जन्मे इमरान गुरुवार को 71 वर्ष हो गए. इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इमरान के क्रिकेट कौशल का खास वीडियो शेयर किया है जिसमें इस महान प्लेयर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 1986 के फैसलाबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. बता दें, इमरान को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किया जाता है और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप -1992 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
पीसीबी का यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) को कल यानी 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ (Pakistan vs Netherlands) अपने अभियान का आगाज करना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो में इमरान के वर्ष 1986 के फैसलाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन को दिखाया गया है. इस मैच में इमरान ने पहली पारी में 61 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे. इसक साथ ही गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए पहली पारी में एक और दूसरी पारी में महज 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.
World Cup 2023: ‘स्वागत से खुश लेकिन.. ‘, पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने ‘परेशानी’ भी बताई
मजबूत इंडीज टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने इस टेस्ट में 186 रन से जीत दर्ज की थी. माना जा रहा है कि वर्ल्डकप 2023 में अपनी टीम के प्लेयर्स में हौसला भरने के लिए पीसीबी ने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ मैसेज में लिखा है-इमरान खान के बर्थडे पर, 1986 के फैसलाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन को फिर से देखें. यह सही है कि विभिन्न देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने प्रमुख प्लेयर्स के बर्थडे पर उन्हें बधाई देते हैं लेकिन माना जा रहा है कि वर्ल्डकप के ठीक पहले, पीसीबी की ओर से इमरान का खास वीडियो शेयर करने का ‘खास मकसद’ है.
On Imran Khan’s birthday, revisit his all-round heroics against the West Indies in the Faisalabad Test in 1986.
Scorecard: https://t.co/l7z6SVPi6m#FromThePCBArchives pic.twitter.com/pABHdjaK7A
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 5, 2023
World Cup: ‘गुरु’ पर भारी ‘कैप्टन’! द्रविड़ और रोहित के नाम है खास उपलब्धि
क्रिकेटर और राजनेता इमरान के पाकिस्तानी क्रिकेट को दिए गए योगदान से हर कोई वाकिफ है लेकिन मुल्क में सत्तारूढ़ सरकार से उनकी अदावत जगजाहिर है. इमरान इस समय जेल में हैं. यह वही पीसीबी है जिसने इस वर्ष पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के अवसर पर देश के महान क्रिकेटरों और उनकी उपलब्धियों पर बने वीडियो में इमरान खान को शुमार नहीं किया था. जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा था.
World Cup 2023: ‘सो नहीं रहा था’, वायरल फोटो पर साउथ अफ्रीका के कैप्टन ने दी सफाई
पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट, 21 सेकंड का वीडियो शेयर किया था जिसमें इमरान कहीं नजर नही आ रहे थे जबकि उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्डकप जीता था. कथित तौर पर सियासी दबाव में काम करने वाली पीसीबी ने इस मामले में चहुंओर किरकिरी होने के बाद इमरान को वीडियो में शामिल किया था. मामले में अजीबोगरीब सफाई देते हुए पीसीबी ने कहा था कि पिछला वीडियो काफी लंबा हो रहा था, इसिलिए इसके कुछ हिस्से काटने पड़े थे. अब पूरा वीडियो जारी किया जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के बर्थडे पर जारी पीसीबी के वीडियो ने पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को भी हैरान किया है. एक फैन ने लिखा- वर्ल्डकप 1992 के विनिंग मूमेंट्स भी शेयर करिए जबकि एक अन्य ने लिखा-पिछली बार लोगों द्वारा खिल्ली उड़ाए जाने के बाद पीसीबी ने सबक सीखा और जनता की भावनाओं के अनुरूप इमरान खान का जश्न मनाया. इसे कहते हैं- ‘सॉफ़्टवेयर अपडेट’. एक अन्य पोस्ट में सरकार के निशाने पर आए और जेल में बंद इमरान के बर्थडे जश्न मनाने की हिम्मत जुटाने के लिए पीसीबी को बधाई दी गई है.
.
Tags: Cricket news, Imran khan, Pakistan cricket team, Pcb, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 13:59 IST