world is on the cusp of biggest discovery on Fusion Reactor Energy | रिसर्चः सबसे बड़ी खोज के मुहाने पर दुनिया, मिल सकेगी सूरज की तरह असीमित ऊर्जा
जयपुरPublished: Dec 13, 2022 12:04:53 am
ऐसे समय में जबकि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के साथ ऊर्जा की उच्च कीमतों का सामना कर रही है, अमरीका के ऊर्जा विभाग ने एक बेहद अहम खुशखबरी दी है। अमरीका के ऊर्जा विभाग ने रविवार को कहा है कि वे इस सप्ताह न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च पर एक ‘अहम वैज्ञानिक सफलता’ की घोषणा करेंगे।

,
कैलिफोर्निया। ऐसे समय में जबकि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के साथ ऊर्जा की उच्च कीमतों का सामना कर रही है, अमरीका के ऊर्जा विभाग ने एक बेहद अहम खुशखबरी दी है। अमरीका के ऊर्जा विभाग ने रविवार को कहा है कि वे इस सप्ताह न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च पर एक ‘अहम वैज्ञानिक सफलता’ की घोषणा करेंगे। फाइनेंशल टाइम्स अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार अमरीका की कैलिफोर्निया स्थित लॉरेंस लिवरमोर राष्ट्रीय प्रयोगशाला (एलएलएनएल) ने फ्यूजन रिएक्टर में ‘नेट एनर्जी गेन’ के उत्पादन में सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि वैज्ञानिकों को फ्यूजन रिएक्टर से खपत से अधिक ऊर्जा पैदा करने में सफलता मिली है – यह उसी प्रकार की प्रक्रिया है जो दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा स्रोत सूर्य में लगातार घटित हो रही है। इस उपलब्धि का मतलब है कि वैज्ञानिक ने जीरो-कॉर्बन ऊर्जा के उत्पादन में पहला कदम बढ़ा दिया है। अब इसका सफलतापूर्वक उत्पादन बस अब समय का मसला है।
एलएलएनएल के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा है कि इस बारे में उनका ‘विश्लेषण अभी भी जारी’ है। इस बारे में हम मंगलवार को और अधिक जानकारी साझा करने के लिए उत्सुक हैं। अमरीकी ऊर्जा विभाग के अनुसार, ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम मंगलवार को इस बड़ी वैज्ञानिक खोज के बारे में सफलता की औपचारिक घोषणा करेंगे।