Rajasthan

World Kidney Day : अगर आप भी करते हैं ऐसा काम तो किडनी को हो सकता है नुकसान | Taking medicine without medical advice can cause harm to kidneys

किडनी खराब होने का एक मुख्य कारण Main causes of kidney failure बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना, खासकर दर्द निवारक दवाएं और एंटीबायोटिक (Antibiotic) दवाएं, किडनी खराब होने का एक मुख्य कारण है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा भी किडनी खराब होने के खतरे को बढ़ाते हैं.

शोध बताते हैं कि ज्यादा दर्द निवारक दवा लेने से किडनी तक जाने वाले रक्त प्रवाह में कमी आ सकती है. साथ ही, शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सकती है और किडनी शरीर से वेस्ट निकालने का काम ठीक से नहीं कर पाएगी.

दर्द निवारक दवाएं खराब कर सकती हैं किडनी Painkillers can damage kidneys कोलकाता के NH-RN टैगोर अस्पताल में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक शंकर राय का कहना है कि “ये दर्द निवारक दवाएं शरीर में कुछ एंजाइम को रोकती हैं, जो किडनी तक खून पहुंचाने का काम करते हैं. इन दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल किडनी के काम को बिगाड़ सकता है और गंभीर मामलों में किडनी खराब होने का भी कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें-इस तरह के खान-पान से बच्चों में बढ़ रही है किडनी की समस्या

किडनी की बीमारी का जल्द पता चलना जरूरी It is important to detect kidney disease early

किडनी की बीमारी को “शांत बीमारी” भी कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर दिखाई नहीं देते. ज्यादातर लोग शुरुआती चेतावनी के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि किडनी की बीमारी का जल्द पता चलना बहुत जरूरी होता है.

otc-medicines.jpgज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन किडनी के लिए नुकसानदायक Excessive antibiotic consumption is harmful for kidneys दिल्ली के श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख और सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजेश अग्रवाल का कहना है कि जो मरीज लंबे समय से एंटीबायोटिक (Antibiotic) ले रहे हैं या जिनको पहले से ही किडनी (Kidney) की समस्या है, उनमें एंटीबायोटिक के कारण किडनी (Kidney) खराब होने का खतरा ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें-ये 5 संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी में है इंफेक्शन, ये हैं कारण और बचाव

हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें Always take medicine as per doctor’s advice उन्होंने बताया कि “अगर आप खुद दवा लेते हैं या डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा पूरी नहीं खाते हैं, तो इससे बैक्टीरिया दवाओं के प्रतिरोधक बन सकते हैं. ऐसे में बाद में और ताकतवर एंटीबायोटिक (Antibiotic) की जरूरत पड़ सकती है, जिनसे किडनी (Kidney) खराब होने का खतरा ज्यादा होता है.”

इसलिए अपनी किडनी (Kidney) को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें. खुद से दवा न लें और पेशाब में कोई बदलाव या शरीर में सूजन आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

(IANS)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj