World Kidney Day : अगर आप भी करते हैं ऐसा काम तो किडनी को हो सकता है नुकसान | Taking medicine without medical advice can cause harm to kidneys
किडनी खराब होने का एक मुख्य कारण Main causes of kidney failure बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना, खासकर दर्द निवारक दवाएं और एंटीबायोटिक (Antibiotic) दवाएं, किडनी खराब होने का एक मुख्य कारण है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा भी किडनी खराब होने के खतरे को बढ़ाते हैं.
शोध बताते हैं कि ज्यादा दर्द निवारक दवा लेने से किडनी तक जाने वाले रक्त प्रवाह में कमी आ सकती है. साथ ही, शरीर में पानी की मात्रा बढ़ सकती है और किडनी शरीर से वेस्ट निकालने का काम ठीक से नहीं कर पाएगी.
यह भी पढ़ें-इस तरह के खान-पान से बच्चों में बढ़ रही है किडनी की समस्या
किडनी की बीमारी का जल्द पता चलना जरूरी It is important to detect kidney disease early
किडनी की बीमारी को “शांत बीमारी” भी कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर दिखाई नहीं देते. ज्यादातर लोग शुरुआती चेतावनी के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि किडनी की बीमारी का जल्द पता चलना बहुत जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें-ये 5 संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी में है इंफेक्शन, ये हैं कारण और बचाव
हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें Always take medicine as per doctor’s advice उन्होंने बताया कि “अगर आप खुद दवा लेते हैं या डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा पूरी नहीं खाते हैं, तो इससे बैक्टीरिया दवाओं के प्रतिरोधक बन सकते हैं. ऐसे में बाद में और ताकतवर एंटीबायोटिक (Antibiotic) की जरूरत पड़ सकती है, जिनसे किडनी (Kidney) खराब होने का खतरा ज्यादा होता है.”
इसलिए अपनी किडनी (Kidney) को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें. खुद से दवा न लें और पेशाब में कोई बदलाव या शरीर में सूजन आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
(IANS)