world largest 121 feet long broom made in jhunjhunu rajasthan – News18 हिंदी
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं: केंन्द्र सरकार की अतिमहात्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान के अंतगर्त देशभर में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान राज्य की झुंझुन जिले की अंकिता जिले की स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर है. वह प्रधानमंत्री के इस कार्य से इतना प्रभावित है कि उन्होंने लोगों को इस महाअभियान से जोड़ने के लिए 121 फिट लंबा झाडू बना दिया. इसके खर्चा का वहन उन्होंने खुद किया है. इस झाडू को बनाने के बाद उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा लिया है. फिलहाल अंकिता डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही है.
झुंझुन जिले की स्वच्छता जिले की ब्रांड एंबेसडर अंकिता ने बताया कि वह प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति विजन को देखकर प्रभावित है. प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने इस झाडू को बनाया है. अंकिता क्यामसरिया ने बताया कि झाड़ू बनाने के लिए पानी के पुल्ले, सिफ की तार, बास की लकड़ी, रस्सी आदि चीजों का इस्तेमाल किया गया है. झाड़ू बनाने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरुक कर सके और मोदी के स्वच्छता अभियान को महाअभियान बना पाए. अंकिता आगे बताती है कि जब देश का प्रधानमंत्री झाडू उठाकर साफ-सफाई कर सकते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते हैं. इससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और हम बीमारियों से भी बचे रहेंगे.
अंकिता ने बताया कि झाड़ू को बनाने में 10 दिन का समय लगा था. 15 से 20 दिन झाड़ू बनाने का सामान अलग-अलग जगह से लाकर इकठ्ठा करने में लगा. उन्होंने बताया कि स्वच्छता के लिए यह 121 फीट की झाड़ू को वह एक मॉडल के रूप में पेश करेंगी. जिससे लोगों के अंदर एक सोच डेवलप होगी कि जब एक लड़की ऐसा कर सकती है, तो हम क्यों नहीं. अंत में अंकिता ने कहा कि इस झाडू को बनाने के पीछे का एक मकसद है कि लोग स्वच्छता के लिए जागरुक हो और अपने आसपास साफ-सफाई रखें.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 15:56 IST