Rajasthan
World largest master piece bell ready jaipur kota chambal river front | 57 हजार किलो, 30 फीट ऊंचा और 27 फीट चौड़ा घंटे का मास्टरपीस जयपुर में तैयार, दुनिया का होगा सबसे बड़ा घंटा
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 08:15:54 pm
दुनिया का सबसे बड़े घंटे का मास्टरपीस जयपुर में हुआ तैयार, 3 डी प्रिंट से बने मास्टरपीस से तैयार बेल कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर होगी स्थापित

जयपुर। चंबल रिवर फ्रंट पर स्थापित होने वाली दुनिया की सबसे बड़े घंटे का मास्टरपीस जयपुर के मानसरोवर में तैयार हुआ है। करीब दस हजार किलो के मास्टरपीस को दो हिस्सों में तैयार किया गया है। जिसको जयपुर के स्टार्टअप्स ने 3डीप्रिंटकार्ट से तैयार किया है। इसके दो हिस्से सोमवार को कोटा के लिए रवाना किया गया था तीसरा हिस्सा बुधवार को रवाना होगा। करीब 57,000 किलोग्राम की बनने वाली बेल का मास्टरपीस 30 फीट ऊंचाई और 27 फीट व्यास का है।