World Most Expensive Watermelon Test and Price | ये है दुनिया का सबसे महंगा तरबूज! स्वाद और कीमत जानकर उड़ जाते हैं लोगों के होश
जयपुरPublished: Jun 11, 2023 03:54:31 pm
यह तरबूज इतना दुर्लभ है कि साल में इसके सिर्फ 100 पीस ही उगते हैं और इसी वजह से यह सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं हो पाता।
Densuke Black Watermelon
Most Expensive Watermelon : गर्मी के मौसम कई तरह के फल आते हैं। इस मौसम में आम के अलावा सबसे ज्यादा तरबूज खाया जाता है। एक तरबूज की कीमत गर्मी के मौसम में काफी कम हो जाती है। इसे ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये प्रति किलो में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि दुनिया में एक तरबूज की ऐसी नस्ल है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। यह दुनिया का सबसे दुर्लभ तरबूज बोला जाता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे ही तरबूज के बारे में बता रहे हैं। यह दुनिया का सबसे महंगा तरबूज (World Most Expensive Watermelon) है। यह डेनसुक (Densuke Black Watermelon) प्रजाति के तरबूज हैं। इसे काला तरबूज के नाम से भी जाना जाता है।