Sports

वैभव सूर्यवंशी के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड…14 साल की उम्र में रचा इतिहास, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले बने दुनिया के सबसे युवा कप्तान

Last Updated:January 07, 2026, 21:27 IST

Vaibhav Suryavanshi Records: वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका में अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया है. वैभव ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 13 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो भारत के ही एक कप्तान के नाम था. बाएं हाथ के ओपनर वैभव पहली बार अंडर 19 टीम की कप्तानी कर रहे थे और पहली ही असाइमेंट में वह 100 में से सौ नंबर लेकर पास हो गए. Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका (India U19 vs South Africa U19) के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है. वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi) की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेजबानों का सीरीज में क्लीन स्वीप किया. वैभव ने इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 13 साल पुराने विश्व कीर्तिमान को तोड़ दिया है. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर वैभव अंडर 19 क्रिकेट में बाइलेटरल सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. उन्होंने हमवतन उन्मुक्त चंद के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने साल 2012 में विश्व कीर्तिमान को अपने नाम किया था.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

वैभव ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए.उन्होंने तीसरे वनडे में शतक जड़ा. सूर्यवंशी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सैकड़ा जड़ा जबकि आरोन जॉर्ज ने भी शतकीय पारी खेली. जिससे भारत की अंडर-19 टीम ने तीसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 233 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

कप्तान सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एक बार फिर छक्कों की बरसता करते हुए 74 गेंद में 127 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और नौ चौके शामिल थे. बिहार के इस 14 साल के खिलाड़ी ने पिछले मैच में 24 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी. सूर्यवंशी को जॉर्ज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 106 गेंद में 118 रन बनाए. इस तरह दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन की भागीदारी निभाकर बड़े स्कोर की नींव रखी. भारत ने सात विकेट पर 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य साबित हुआ और टीम 35 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई.

Add as Preferred Source on Google

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. उन्मुक्त की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 5-0 से जीती थी. वैभव के नाम अब विश्व रिकॉर्ड हो गया है. सूर्यवंशी अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि वर्ल्ड कप में इंडिया अंडर 19 की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. उन्मुक्त की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 5-0 से जीती थी. वैभव के नाम अब विश्व रिकॉर्ड हो गया है. सूर्यवंशी अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि वर्ल्ड कप में इंडिया अंडर 19 की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

भारत की ओर से रखे गए 394 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे ओवर में 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. तेज गेंदबाज किशन सिंह ने अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए शीर्ष क्रम में जोरिच वैन शाल्कविक (01), अदनान लागडियन (09) और लेथाबो फाहलामोहलाका (शून्य) को आउट कर दिया.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

उन्नीस साल के किशन सिंह ने दूसरे मैच में भी चार विकेट लिए थे और एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज रहे. डैनियल बोसमैन (40) और रोल्स (19) ने कुछ देर तक संघर्ष किया. इससे दक्षिण अफ्रीका 23वें ओवर में 99 रन पर छह विकेट गंवा बैठी. पॉल जेम्स (41) और कॉर्ने बोथा (नाबाद 36 रन) ने सिर्फ हार को टाला.

Vaibhav suryavanshi, Vaibhav suryavanshi youngest u19 captain records, Vaibhav suryavanshi world records, Vaibhav suryavanshi creats records, Vaibhav suryavanshi india u19, Vaibhav suryavanshi old records, वैभव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी कप्तानी रिकॉर्ड

इससे पहले सूर्यवंशी ने अपनी ‘पावर हिटिंग’ से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा और युवा वनडे में अपना तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 18 मैच में चार अर्धशतक भी लगाए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने अब 18 मैच में 54.05 की औसत और 164.08 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए हैं. भारत ने पहला मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 25 रन से और दूसरा मैच आठ विकेट से जीता था.

First Published :

January 07, 2026, 21:27 IST

homesports

वैभव सूर्यवंशी के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 साल की उम्र में बनाया महारिकॉर्ड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj