Rajasthan
अक्षय तृतीया पर करें विष्णु भगवान की उपासना, धन से भर जाएगी तिजोरी! #local18 – हिंदी

May 09, 2024, 06:00 IST Rajasthan
इस वर्ष रोहणी नक्षत्र में अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. 10 मई को उदया तिथि में यह तृतीया मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया के विशेष महत्व है. इसे सर्वसिद्धि मुहूर्त भी कहा जाता है. इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से भगवान विष्णु जी का विशेष कृपा बनी रहती है.