WPL 2025: स्मृति मंधाना की कप्तानी में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी RCB, दिल्ली के खिलाफ होगा मुकाबला

Last Updated:February 16, 2025, 22:34 IST
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार 16 फरवरी को यहां जब आमने-सामने होगी तो उनका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा.
स्मृति मंधाना की कप्तानी में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी RCB.
नई दिल्ली. पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार 16 फरवरी को यहां जब आमने-सामने होगी तो उनका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा. मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की.
आरसीबी को राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा जैसी युवा खिलाड़ियों के कारण मजबूती मिली है जो मंधाना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष और डैनी व्याट के साथ सहजता से घुल-मिल गई हैं. राघवी और कनिका ने पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आरसीबी के गेंदबाजों को हालांकि कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी. गेंदबाजी ने उसे पेरी की कमी महसूस हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की यह स्टार ऑलराउंडर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी.
दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आरसीबी के गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली की बल्लेबाजी इकाई में कप्तान मेग लैनिंग, एनाबेल सदरलैंड, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी और सारा ब्राइस जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकती हैं. तेज गेंदबाज शिखा पांडे की अगुवाई वाली दिल्ली की गेंदबाजी इकाई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 164 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया था जिसे वह जारी रखने की कोशिश करेंगे.
टीम इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, सारा ब्राइस, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मणि, शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, एन चरानी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति, जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया, मारिज़ैन कैप, राधा यादव, टिटास साधु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), नुजहत परवीन, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, किम गर्थ, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, हीथर ग्राहम, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, चार्ली डीन
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 22:34 IST
homecricket
WPL 2025: स्मृति मंधाना की कप्तानी में दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी RCB