WPL 2026 auction Alyssa Healy unsold: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली अनसोल्ड रहीं.

Last Updated:November 28, 2025, 01:35 IST
WPL 2026 Auction: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन में पांच टीमों को मिलाकर कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा गया. दीप्ति शर्मा ऑक्शन में सबसे महंगी प्लेयर रहीं. कई ऐसी धाकड़ खिलाड़ी रहीं, जिन्हें उनके बेस प्राइस पर भी नहीं खरीदा गया. ऐसे में आइए जानते हैं पांच ऐसे बड़े नाम जो अनसोल्ड रह गईं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है. ऑक्शन में पांच टीमों को मिलाकर कुल 40.8 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जिसमें 67 खिलाड़ियों पर बोली लगी. हलांकि, कुछ प्लेयर ऐसी भी रहीं, जिन्हें बड़ी रकम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वे अनसोल्ड रह गईं.

इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर एलिसा हिली रहीं. एलिसा हिली 50 लाख के बेस प्राइस पर ऑक्शन में आईं थी, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. हिली पिछले सीजन में यूपी वारियर्स की टीम में थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. WPL में हिली अब तक कुल 17 मैच में 428 रन बनाई हैं.

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री भी इस लिस्ट में हैं. उमा भी पिछले सीजन में यूपी वारियर्स की टीम में शामिल थीं. ऑक्शन में उमा का बेस प्राइस 50 लाख था, लेकिन वह अनसोल्ड रह गईं. उमा वनडे वर्ल्ड के लिए भारती टीम की सदस्य भी थीं.
Add as Preferred Source on Google

टॉप ऑर्डर की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ताजमीन ब्रिट्ज ने भी WPL 2026 के लिए ऑक्शन में अपना डाला था. ब्रिट्ज का बेस प्राइस 30 लाख था और उम्मीद थी कि कोई ना कोई टीम उन पर दांव जरूर लगाएगी, लेकिन ये टॉप ऑर्डर बैटर अनसोल्ड रह गईं.

WPL 2026 के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी के अनसोल्ड पर रहने पर हैरानी हुई में हीथर नाइट का भी नाम है. इंग्लैंड की अनुभवी ऑलारउंडर हीथर नाइट पिछले सीजन में आरसीबी की टीम में थीं और इस बार ऑक्शन में उन्होंने खुद को 50 लाख के बेस प्राइस पर रखा था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रह गईं.

इस लिस्ट में एमी जोन्स का नाम भी शामिल हैं. एमी जोन्स इंग्लैंड की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. खास तौर से टी20 फॉर्मेट में उन्हें एक बेहतरीन प्लेयर माना जाता है, लेकिन 50 लाख के बेस प्राइस पर इस खिलाड़ी को WPL के ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
First Published :
November 27, 2025, 05:30 IST
homesports
WPL बिडिंग वॉर में इन 5 स्टार प्लेयर की हुई अनदेखी, स्टार्क की वाइफ असोल्ड



