मुंबई ATS को शक.. सलमान खान पर फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में की गई, पूछताछ के लिए पहुंची जयपुर

जयपुर। एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले की जांच के लिए मुंबई की एटीएस जयपुर पहुंची है। यहां मुंबई एटीएस की चार वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सोडाला थाने में बंद लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर सहित अन्य सहयोगियों से पूछताछ की। एटीएस मुंबई को शक है कि सलमान खान पर फायरिंग की योजना राजस्थान में बनाई गई थी।
बता दें कि गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को धमकी से जुड़े मामले में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से पेशी पर गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा कारणों से उन्हें सोडाला थाने में रखा गया है। मुंबई एटीएस टीम के रडार पर रितिक बॉक्सर, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी थे, जिनसे एटीएस टीम ने पूछताछ की। यह सभी राजस्थान में लॉरेंस का सक्रिय गुर्गा था, जिसका इस्तेमाल लॉरेंस लोगों को धमकाने, लोगों की रेकी करने और फायरिंग जैसे कामों के लिए करता था।
रविवार (14 अप्रैल) को क्या हुआ
दरअसल, रविवार सुबह मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार 2 हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई। फॉरेंसिक टीम ने जानकारी दी कि कुल 4 राउंड हुई। इस दौरान बालकनी और घर की खिड़की को निशाना बनाया गया। घटना के बाद से लॉरेंस गैंग एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी कई बार कैमरे पर दी थी। उन्होंने जेल से कोर्ट और इंटरव्यू में खुलेआम कहा था कि वह उन्हें मार डालेंगे और उनका अहंकार तोड़ना जरूरी है। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस का खास गुर्गा रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस के निर्देश पर गैंग चला रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज की फायरिंग में लॉरेंस गैंग के गुर्गे शामिल थे या नहीं।
यह भी पढ़ें : सलमान खान की हत्या क्यों करवाना चाहता है लॉरेंस, 25 साल से भी अधिक पुरानी है दुश्मनी; जानिए इसके कारण