WPL: कौन है वो खिलाड़ी? जिसने छक्का मारकर RCB को दिलाई पहली जीत, 237 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Last Updated:February 15, 2025, 05:31 IST
WPL 2025: स्मृति मंधाना भले ही गुजरात जायंट्स के खिलाफ फ्लॉप रही लेकिन ऋचा घोष और कनिका अहुजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को जीत दिलाई. ऋचा ने ही आरसीबी के लिए छक्का लगाकर जीत दिलाई.
ऋचा घोष ने छ्क्का मारकर आरसीबी को जीत दिलाई.
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League) का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जांयट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना भले ही फ्लॉप रही लेकिन ऋचा घोष और कनिका अहुजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को जीत दिलाई. चैलेंजर्स के लिए छक्का मारकर जीत दिलाने वाली ऋचा घोष ही थी.
202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शुरुआती विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे. कप्तान स्मृति मंधाना 9 और डेनियल वायट 4 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके बाद एलिस पेरी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. उनका साथ राघवी बिश्ट ने 25 रन बनाकर दिया. इसके बाद जिम्मेदारी ऋचा घोष और कनिका अहुजा पर आई. दोनों ने कमाल की बैटिंग की और टीम को जीत दिलाई.
RCB – THE DEFENDING CHAMPIONS.
– What a blockbuster start to WPL 2025.pic.twitter.com/sWoG06Hz10
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025