National
X 59 supersonic aircraft, which can travel faster than sound | ध्वनि से भी तेज गति से चलेगा X 59 सुपरसोनिक विमान, मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली से मुम्बई
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 07:21:47 pm
X 59 supersonic aircraft: विमान इस वर्ष के अंत में पहली बार उड़ान भरने के लिए तैयार है,नासा और लॉकहीड मार्टिन का कमाल
X 59 supersonic aircraft
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख लॉकहीड मार्टिन ने कम आवाज वाले सुपरसोनिक विमान एक्स-59 लॉन्च किया है। यह ध्वनि की गति से भी तेज उड़ान भर सकता है। ध्वनि की गति से 1.4 गुना चलेगा