Tech

इन 32 फोन के लिए Xiaomi लाया बड़ा ऑफर, अगर खराब हुई बैटरी तो सस्ते में होगी चेंज, लिस्ट में रेडमी भी

शाओमी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने कई स्मार्टफोन के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट पर बड़ी छूट दे रही है. ये ऑफर कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया है. ये ऑफर शाओमी और रेडमी सीरीज के 32 मॉडलों के लिए वैलिड है. इस लिस्ट में शाऑमी और रेडमी के कई पॉपुलर मॉडल भी शामिल हैं. शाओमी स्मार्टफोन यूज़र्स बैटरी रिप्लेसमेंट पर 20% की छूट का फायदा ले सकते हैं. इस ऑफर का फायदा 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच उठा सकते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन फोन पर जिसपर कंपनी के ऑफर का फायदा मिलेगा.

सबसे पहले शाओमी के मॉडल की बात करें तो इस लिस्ट में शाओमी Mix 4, शाओमी 9, शाओमी 10, शाओमी 10S, शाओमी 10 Pro, शाओमी 10 Youth एडिशन, शाओमी 10 Ultra Commemorative एडिशन, शाओमी 10 Ultra Transparent एडिशन, शाओमी 12, शाओमी 12X, शाओमी 12S, शाओमी 12S Pro, शाओमी 12S Ultra और शाओमी 12 Pro Dimensity एडिशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

दूसरी तरफ रेडमी फोन की लिस्ट में रेडमी नोट 8, रेडमी नोट 8 Pro, रेडमी नोट 9 Pro, रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 11 4G, रेडमी नोट 11 5G, रेडमी नोट 11 SE, रेडमी नोट 11 Pro, रेडमी नोट 11T Pro, रेडमी नोट 11T Pro+. रेडमी नोट 12T Pro, रेडमी K30, रेडमी K30 5G, रेडमी K30i, रेडमी K30 Pro, रेडमी K30 Ultra Commemorative एडिशन, रेडमी K30S Ultra Commemorative Edition और रेडमी K40S शामिल है.

शाओमी ने ये साफ कर दिया है कि समय के साथ बैटरी का खराब होना एक आम बात है. बैटरी में खराबी आना कोई बड़ी समस्या नहीं है. इसलिए तुरंत बैटरी रिप्लेसमेंट जरूरी नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

इसलिए आपको ये देखना और महसूस करना होगा कि क्या आपकी बैटरी सच में इतनी खराब परफॉर्म कर रही है जिसके लिए इसे चेंज कराया जाए.

Tags: Xiaomi Smartphones

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 06:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj