Xiaomi releases teaser of Redmi Watch 3 Active | Xiaomi के ‘Redmi वॉच 3 एक्टिव’ का टीजर जारी, पानी में 3 दिन तक टिकने की क्षमता का हो रहा टेस्ट

जयपुरPublished: Jul 19, 2023 06:18:19 pm
Xiaomi Redmi Watch 3 Active Teaser : शाओमी के ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ का टीजर जारी, पानी में 3 दिन तक टिकने की क्षमता का हो रहा टेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ नाम से अपने लेटेस्ट स्माटज़्वॉच का टीजर जारी किया है, जिसे अगले महीने की शुरुआत में एक ग्रैंड इवेंट में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Redmi Watch 3 Active Teaser
Xiaomi Redmi Watch 3 Active Teaser : शाओमी के ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ का टीजर जारी, पानी में 3 दिन तक टिकने की क्षमता का हो रहा टेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने ‘रेडमी वॉच 3 एक्टिव’ नाम से अपने लेटेस्ट स्माटज़्वॉच का टीजर जारी किया है, जिसे अगले महीने की शुरुआत में एक ग्रैंड इवेंट में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लेटेस्ट रेडमी स्माटज़्वॉच के फीचर से भरपूर प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। लेकिन, कंपनी इसे यूजसज़् के लिए एक ‘परफेक्ट आउटडोर कम्पैनियन’ बनाने के सभी प्रयास कर रही है।