Entertainment
Yodha Teaser release siddharth malhotra Disha Patani movie will release on 15 march | Yodha Teaser: हाईजैक प्लेन को बचाने निकले ‘योद्धा’ सिद्धार्थ मल्होत्रा, की धुआंधार एंट्री

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की पहली झलक सामने आ चुकी है। हाल ही में, टीजर अनाउंस किया गया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्टनिंग लुक देखते ही बन रहा है। ‘योद्धा’ में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। यह एक्शन थ्रिलर मूवी 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है योद्धा की कहानी?
‘योद्धा’ एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर बेस्ड मूवी है। मूवी में दिखाया जाएगा कि प्लेन को आतंकवादी हाईजैक कर लेते हैं। तब ऑफ-ड्यूटी सोल्जर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) पैसेंजर्स को आतंकवादियों से बचाने के लिए एक रणनीति तैयार करता है। लगातार चल रही गोलियों के बीच हाईजैक प्लेन को बचाने की प्लानिंग और दमदार एक्शन दर्शकों को लुभाने वाला है।