National

बुल्‍डोजर एक्‍शन पर योगी की तारीफ, कास्‍ट पॉल‍िट‍िक्‍स पर व‍िपक्ष को दिखाया आईना, न‍ित‍िन गडकरी की 5 बड़ी बातें

केंद्रीय सड़क एवं पर‍िवहन मंत्री नित‍िन गडकरी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की है. न्‍यूज18इंडिया चौपाल में बुल्‍डोजर एक्‍शन का ज‍िक्र करते हुए गडकरी ने कहा क‍ि योगी आद‍ित्‍नाथ ने उन लोगों पर बुल्‍डोजर चलाया, जिन्‍होंने अत‍िक्रमण कर ल‍िया था. इसके अलावा उन्‍होंने कास्‍ट पॉल‍िट‍िक्‍स, महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव, प्रधानमंत्री पद की ख्‍वाह‍िश समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

मुस्‍ल‍िमों की बीजेपी से दूरी के सवाल पर गडकरी ने कहा, बाला साहेब देवरस कहते थे क‍ि जात‍ियता और छुआछूत अगर बुरी नहीं है, तो कुछ भी बुरा नहीं है. बीजेपी-आरएसएस में कभी जात‍ि के आधार पर कोई बात नहीं होती. कोई व्‍यवहार नहीं होता. मेरा मानना है क‍ि कोई भी इंसान जात‍ि से बड़ा नहीं होता, वह गुणों से बड़ा होता है. गरीब गरीब होता है, गरीब की कोई जात‍ि पंथ और मजहब नहीं होता. ज‍िस भाव में मुसलमान को पेट्रोल डीजल मिलता है, उसी भाव में ह‍िंंदू को मिलता है. हमारी समस्‍या जात‍ि नहीं, गरीबी एवं बेरोजगारी है, उससे लड़ना होगा.

जानें नित‍िन गडकरी की 5 बड़ी बातें 1- चुनाव में मैंने पब्‍ल‍िकली कहा था, जो जात‍ि की बात करेगा, उसे कसकर दो लात पड़ेगी. ये मेरा कन्‍वि‍क्‍शन है. चाहे इसकी राजनीत‍िक कीमत कुछ भी चुकानी पड़े. जब उनसे पूछा गया क‍ि तो जात‍ि जनगणना नहीं होनी चाह‍िए? इस पर गडकरी ने कहा, किसी जाति के नेता ने अपनी जाति का भला आज तक किया है क्या? जो लोग काम करके चुनाव जीत नहीं पाते वो जात‍ि की बात करके वोट मांगते हैं. जात‍ि का नेता जब टिकट देने की बात आती है, तो पत्‍नी-बेटे के ल‍िए मांगने लगता है. वह अपनी जात‍ि की बात नहीं करता.

2. आरक्षण पर न‍ित‍िन गडकरी ने कहा, संव‍िधान ने आर्थिक और सामाज‍िक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण द‍िया है, जब तक समाज की प्रगत‍ि होती रहेगी, उनको वो आरक्षण मिलते रहना चाह‍िए. उनका ये अध‍िकार है, इसमें कोई दो मत नहीं है. लेकिन छुआछूत विषमता से लड़ना होगा. इसे दूर करना होगा.

3. बुल्‍डोजर एक्‍शन पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा, मैं कई वर्षों से उन्‍हें देख रहा हूं. उनके फैसले देख रहा हूं. ज‍िन लोगों के एनकाउंटर हुए, उसमें सब जात‍ियों और धर्मों के लोग हैं. ह‍िन्‍दू, ठाकुर, ब्राह्मण है तो मुसलमान भी है. दूसरी बात, ज‍िन्‍होंने अत‍िक्रमण क‍िया था, उसे उन्‍होंने हटवाया. इसमें भी जात‍ि पंंथ धर्म और भाषा नहीं देखा. वहां एक्‍शन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रहा है. बीजेपी पर धर्म को लेकर आरोप लगाना सरासर गलत है.

4. मुफ्त की रेवड़ी बांटना एक कंपटीशन बन गया है. यह समाज के ल‍िए, देश के ल‍िए क‍ितना अच्‍छा है, इसके बारे में पार्टियों को सोचना चाह‍िए. आप सोच‍िए देश को बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपन‍ियों का घाटा 16 लाख करोड़ हैं, इसी तरह सरकारें मुफ्त में बिजली बांटती रहीं, तो देश का क्‍या होगा? हम ऐसी नी‍त‍ि बनाएं, ताक‍ि लोगों को मुफ्त में लेने की जरूरत ही न पड़े.

5. महाराष्‍ट्र चुनाव पर नित‍िन गडकरी ने कहा, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली लेकिन विधानसभा में अच्छे परिणाम आएंगे और हम जीतेंगे. महाराष्‍ट्र के रीजनवाइज और डिस्‍ट्र‍िक्‍ट वाइज अलग-अलग समस्‍याएं हैं. क‍िसानों की द‍िक्‍कते हैं. ग्‍लोबल इकोनॉमी है, कीमतें इंटरनेशनल मार्केट से तय होती हैं. अलायंस के सवाल पर उन्‍होंने कहा क‍ि कहीं कोई द‍िक्‍कत नजर नहीं आती.

Tags: CM Yogi Adityanath, india Chaupal, Nitin gadkari

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 23:51 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj