बिन मौसम की बारिश से आप भी परेशान, इस साल करें इन फसलों की खेती, होगी बंपर कमाई

Last Updated:May 15, 2025, 10:41 IST
Agriculture News: फसल चयन कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अब किसानों को मौसम की मार से बचने के लिए पारंपरिक खेती से हटकर जलवायु के अनुरूप फसलों की ओर रुख करना चाहिए.वर्ष खास तौर पर मोठ, तिल, बाजरा, ग्वार, सोयाबी…और पढ़ें
बिन मौसम की बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. समय से पहले या अनियमित बारिश के चलते परंपरागत फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए अब किसानों को फसल चयन में बदलाव की जरूरत है. विशेषज्ञों की मानें तो कुछ फसलें ऐसी हैं जो कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती हैं और बाजार में उनकी मांग भी बनी रहती है.
बदलते मौसम के अनुसार करें फसल चयन कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अब किसानों को मौसम की मार से बचने के लिए पारंपरिक खेती से हटकर जलवायु के अनुरूप फसलों की ओर रुख करना चाहिए.
वर्ष खास तौर पर मोठ, तिल, बाजरा, ग्वार, सोयाबीन और अरहर जैसी फसलें अधिक लाभदायक साबित हो सकती हैं.ये फसलें कम पानी और कम लागत में तैयार हो जाती हैं, वहीं इनका बाजार मूल्य भी अच्छा रहता है.
ग्वार और तिल बन सकते हैं आमदनी का मजबूत जरिया ग्वार की मांग न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी है. इसका उपयोग औद्योगिक उत्पादों में होता है, जिससे इसका भाव स्थिर रहता है. वहीं तिल की खेती भी किसानों को अच्छी आमदनी दे सकती है, क्योंकि इसका उपयोग खाद्य तेल, मिठाई और आयुर्वेदिक दवाओं में होता है.
<br />कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों की मदद से किसान अपने क्षेत्र की मिट्टी और मौसम के अनुसार फसल चयन कर सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो सही समय पर सलाह लेने से किसान न सिर्फ नुकसान से बच सकते हैं, बल्कि बंपर मुनाफा भी कमा सकते हैं.
इस बार यदि आप भी मौसम की मार से परेशान हैं, तो समय रहते खेती की रणनीति में बदलाव करें. जलवायु के अनुसार उपयुक्त फसलों का चयन कर न सिर्फ नुकसान से बचा जा सकता है, बल्कि खेती को फायदे का सौदा भी बनाया जा सकता है.
homeagriculture
बिन मौसम की बारिश से आप भी परेशान, इस साल करें इन फसलों की खेती