Rajasthan

You can also get a reward of up to Rs 10,000 by sharing your train travel experience, know how to share

कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर:- रेलवे द्वारा रेलकर्मियों सहित आमजन के रेल यात्रा सम्बंधी अनुभव प्राप्त करने और उन अनुभवों के आधार पर रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना अखिल भारतीय स्तर पर प्रचलित है. इस योजना का उद्देश्य हिंदी के प्रयोग को बढाना देना भी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा सभी भारतीय नागरिकों के लिए हिंदी भाषा में रेल यात्रा वृत्तांत योजना-2024 के तहत रेल यात्रा के सम्बंधी अनुभव आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें हिंदी में लिखित सर्वोत्तम रेल यात्रा वृत्तांतों के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में निम्नानुसार राशि और प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है.

10 हजार से 4 हजार तक पा सकते हैं पुरस्कारप्रथम पुरस्कार (एक) : 10,000/-रू0द्वितीय पुरस्कार (एक) : 8,000/- रू0तृतीय पुरस्कार (एक) : 6,000/- रू0प्रेरणा पुरस्कार (पांच) : 4,000/- रू0 (प्रत्येक)

यात्रा वृत्तांत हिंदी भाषा में और मौलिक होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 3000 शब्दों और अधिकतम 3500 शब्दों तक वृत्तांत होना चाहिए. वृत्तांत के प्रारंभ में एक कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय/निवास का पता, मातृभाषा और संपर्क के लिए मोबाइल नं., ई-मेल आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- जब-जब बनता है ये दुर्लभ संयोग, कुछ अनहोनी होने की रहती है आशंका! महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास

अपना रेल यात्रा संबंधी अनुभव इस पते पर कर सकते हैं साझाइस योजना में भाग लेने वाले इच्छुक केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यरत कर्मियों को इसका घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके विरूद्व कोई अनुशासनात्मक मामला लम्बित नहीं है. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को घोषणा पत्र में यह भी उल्लेख करना होगा कि सम्बंधित रेल यात्रा वृत्तांत मेरी मौलिक रचना है, इसे किसी अन्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है. प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31.07.2024 तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण ), कमरा नं. 316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली-110002 भेज सकते हैं.

Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj