Entertainment
ऐश्वर्या राय को सलमान खान छू रहे थे बार-बार, डायरेक्टर ने लगाई थी फटकार, कोस्टार ने सुनाया किस्सा

06
संजय लीला भंसाली ने जब यह देखा, तो उन्होंने सलमान से कहा, ‘तुम उन्हें क्यों छूते हो, जबकि तुम्हें ऐसा नहीं करना है.’ एक्ट्रेस ने बताया कि नए-नए प्यार में छूने का जो एहसास होता है, वह बिल्कुल वैसा रहा होगा. सलमान कहते, ‘ओह, मुझे नहीं पता था.’ (फोटो साभार: Instagram@salman7aishwarya)