छोटी जगह में कर सकते हैं मुर्गियों का पालन…कम खर्च में मिलता है अधिक मुनाफा-You can rear chickens in a small space…you get more profits at less expense

जालौर : मुर्गी पालन करके आप कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें होने वाले खर्चे ज्यादा नहीं होते हैं. ज्यादातर लोग इसे अफॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा, हाई मैनटेनेंस की भी जरूरत नहीं होती है. मुर्गी पालन करके आप अंडे, पंखों का प्रोडक्शन आदि में कमाई कर सकते हैं.
मुर्गी पालन का सबसे बड़ा एक फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको अन्य बिजनेस की तरह काफी ज्यादा राशि की जरूरत नहीं पड़ती है. कम राशि की मदद से भी आप मुर्गी पालन की शुरुआत कर सकते हैं. बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा कि आप की मुर्गियां किसी बीमारी की चपेट में न आएं. इसके अलावा, उन मुर्गियों को सांप, बिच्छू, कुत्ते, बिल्ली आदि से भी बचाकर रखना होगा.
इस व्यवसाय को हम घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं. ये बिजनेस घर पर ही थोड़ी जगह में किए जा सकते हैं. ऐसा ही एक मोटा मुनाफा प्रदान करने वाला व्यवसाय है मुर्गी पालन. मुर्गी पालन में देसी मुर्गियों की नस्ल सबसे अधिक मुनाफा देने वाली होती है.
आपको बता दें कि देसी मुर्गियों के पालन के कई फायदे हैं. पहली बात तो यह है इनके पालन में अधिक खर्च नहीं करना पड़ता. 10 से 15 मुर्गियों से इनका व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. ये मुर्गियां लागत से करीब दोगुना तक मुनाफा देती हैं. मुर्गी पालन करने वाली जालौर की महिला रिजवाना का कहना है कि जब ये मुर्गियां पूरी तरह से विकास कर लेती हैं तो इन्हें बाजार में बेचकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप इन्हें बाजार में बेचेंगे तो यह आपको लागत से दो गुना अधिक तक मुनाफा दे सकती हैं. आप जितने बड़े स्तर पर देसी मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करेंगे कमाई में भी उतना ही अधिक इजाफा होगा.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 20:23 IST