National

PM Modi Gujarat Visit Live: पीएम मोदी आज गुजरात में, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट का करेंगे रिव्‍यू, जान लें कितना हुआ काम – prime minister narendra modi gujarat surat visit live ahmedabad mumbai bullet train project

Last Updated:November 15, 2025, 09:15 IST

PM Modi Gujarat Visit Live: देश के दो बड़े कमर्शियल हब अहमदाबाद और मुंबई को जोड़ने के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद सात घंटे का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो सकेगा. इससे न केवल व्‍यापार, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. PM मोदी आज गुजरात में, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट का करेंगे रिव्‍यूPM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 15 नवंबर 2025 को गुजरात दौरे पर रहेंगे. (फाइल फोटो)

PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर 2025 को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह भारत की सबसे बड़ी और सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की प्रगति का जायजा लेंगे. सुबह करीब 10 बजे वह सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की स्थिति और काम की गति की समीक्षा करेंगे. यह प्रोजेक्‍ट सिर्फ एक रेल लाइन नहीं है, बल्कि भारत के हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. पूरा कॉरिडोर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है. इसमें से 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में आता है, जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में फैला है. यह लाइन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली है. माना जा रहा है कि इसके शुरू होने से पूरे क्षेत्र में आवागमन बेहद आसान हो जाएगा और व्यापार, पर्यटन और उद्योग को भी नए अवसर मिलेंगे.

इस पूरी परियोजना में आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है. खास बात यह है कि लगभग 465 किलोमीटर (मार्ग का लगभग 85%) हिस्सा पुलों पर बनाया जा रहा है. इससे जमीन पर कम असर पड़ेगा और सुरक्षा भी बेहतर होगी. अभी तक 326 किलोमीटर पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुल भी तैयार हो गए हैं. जब यह बुलेट ट्रेन शुरू होगी तो मुंबई से अहमदाबाद का सफर (जो अभी 6 से 7 घंटे लेता है) सिर्फ करीब दो घंटे में तय हो सकेगा. यह यात्रा सिर्फ तेज नहीं बल्कि आरामदायक भी होगी. इससे रोजाना यात्रा करने वालों, बिजनेस ट्रैवलर्स और पर्यटकों सभी को बड़ा लाभ मिलेगा. इस परियोजना से पूरे कॉरिडोर पर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है.

47 किलोमीटर का हिस्‍सा तैयार

सूरत से बिलिमोरा खंड तक का 47 किलोमीटर का हिस्सा लगभग तैयार है. यहां सिविल वर्क और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. सूरत स्टेशन का डिजाइन काफी आकर्षक है. यह शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है. स्टेशन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. यहां बड़े वेटिंग हॉल, साफ-सुथरे टॉयलेट, रिटेल दुकानों जैसी सुविधाओं के साथ मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी होगी. यह स्टेशन सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 15, 2025, 09:15 IST

homenation

PM मोदी आज गुजरात में, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट का करेंगे रिव्‍यू

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj