Rajasthan
माथे पर टीके के साथ यूं ही नहीं लगाते चावल, मिलता है ये लाभ! #local18 – हिंदी

July 24, 2024, 09:58 IST Rajasthan
आपने माथे में तिलक तो जरूर लगाया होगा और एक चीज देखा होगा कि तिलक लगाने के साथ-साथ लोग चावल भी तिलक के साथ सटाते है.दरअसल, यह बस यूं ही नहीं होता.बल्कि, इसके पीछे गहरी धार्मिक मान्यता भी है.टीका और चावल का कॉन्बिनेशन व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य लाता है.इसीलिए टीका के साथ हमेशा चावल जरूर लगाना चाहिए.