सेना में बिना परीक्षा कैप्टन बनने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 61000 से अधिक पाएं सैलरी – हिंदी
Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है. अगर आपका भी सपना भारतीय सेना में कैप्टन बनने का है, तो यहां बेहतरीन अवसर है. इसके लिए भारतीय सेना ने रिमाउंट वेटरनरी कोर (RVC) के तहत अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सेना में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भारतीय सेना रिमाउंट वेटरनरी कोर के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 15 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके लिए उम्मीदवार 20 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय सेना में भरे जाएंगे ये पदपुरुष उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या- 12महिला उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या- 3कुल पदों की संख्या- 15
सेना में नौकरी पाने की क्या है योग्यताभारतीय सेना के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSC) और ए.एच. में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
भारतीय सेना में फॉर्म भरने की आयुसीमाजो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें भारत का नागरिक होना चाहिए और 20 मई 2024 तक उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Army Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलेगी यहां नौकरीभारतीय सेना के इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग डायरेक्टोरेट जनरल रिमाउंट वेटरनरी सर्विसेज, एकीकृत मुख्यालय, एमओडी (सेना) में आयोजित की जाएगी. केवल वे उम्मीदवार जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे, वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होंगे. इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू प्रारंभिक स्क्रीनिंग को पास करने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए विस्तृत किया जाएगा. बाद में मेरिट लिस्ट और मेडिकल टेस्ट एसएसबी इंटरव्यू के बाद एसएसबी में उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस और उनकी मेडिकल फिटनेस के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army Recruitment, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 08:12 IST