79 Dams Will Connected To Each Other Through Eastern Rajasthan Canal Project By Rajasthan Govt | एक-दूसरे से जुड़ेंगे 79 बांध, पानी के साथ आएगी खुशहाली, होगी आर्थिक तरक्की

जयपुरPublished: Aug 18, 2023 07:26:54 am
Eastern Rajasthan Canal Project: राज्य में ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के तहत नदियों को जोड़ने का काम चल रहा है। इसी में 79 बांधों को भी जोड़ने का प्लान है, जिससे एक बांध से दूसरे दूसरे बांध तक पानी पहुंचाया जा सके।
जयपुर। Eastern Rajasthan Canal Project: राज्य में ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के तहत नदियों को जोड़ने का काम चल रहा है। इसी में 79 बांधों को भी जोड़ने का प्लान है, जिससे एक बांध से दूसरे दूसरे बांध तक पानी पहुंचाया जा सके। इसमें पहले 26 बांध शामिल थे और कुछ दिन पहले ही 53 बांध और जोड़े गए हैं। हालांकि, सात वर्ष पहले नदियों की तरह ही बांधों ग्रिड सर्किट तैयार करने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन सब कुछ ‘सियासत’ के भेंट चढ़ गया। यही कारण है कि पिछले दिनों घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी के कारण हनुमानगढ़ में बाढ़ जैसे हालात बन गए।