Rajasthan Weather Report: आसमान से बरस रही है आग, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार, IMD ने इन इलाकों में जारी किया लू का अलर्ट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. जैसे-जैसे अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे गर्मी के तेवर तेज हो रहे हैं. अगर गर्मी का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो इस साल की गर्मी पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. राज्य के पश्चिमी जिलों में हीटवेव का असर और भी तेज हो गया है. बाड़मेर और जैसलमेर में भयंकर तरीके से धरती तप रही है. यहां पर दिन के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की माने तो आज लू और गर्मी का प्रकोप और अधिक तेज होने की संभावना है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के जोधपुर संभाग में लू का प्रकोप सबसे अधिक रहा. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 30 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.3 डिग्री, जोधपुर में 44.0 डिग्री, बीकानेर में 44.2 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.2 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.4 डिग्री, अलवर में 28.4 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 28.1 डिग्री, जोधपुर में 25.2 डिग्री, बीकानेर में 27.0 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.1 डिग्री और माउंट आबू में 22.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानजयपुर39.027.0जैसलमेर46.328.1बाड़मेर46.428.4जोधपुर44.025.2बीकानेर44.227.0चित्तौड़गढ़44.523.7
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकांश जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. वहीं, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा आज पूर्वी और पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं पर भयंकर लू चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा 1 मई से कुछ हद तक राजस्थान में पढ़ रही भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है. 1 मई से राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियों शुरू होंगी तथा तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकता है, इससे गर्मी से राहत मिल सकती है.