एमपैट 31 दिसंबर को | Rajasthan University

एमफिल और पीएचडी के लिए होने वाली एमपैट परीक्षा का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय 31 दिसंबर को करेगा।
जयपुर
Published: December 16, 2021 12:05:45 am
23 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे एडमिट कार्ड
जयपुर
एमफिल और पीएचडी के लिए होने वाली एमपैट परीक्षा का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय 31 दिसंबर को करेगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 23 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

एमपैट 31 दिसंबर को
बिड़ला सभागार में होगा आयोजन
राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे
जयपुर। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को बिड़ला सभागार मे डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इससे पहले शैक्षणिक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। राज्यपाल मिश्र दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे। समारोह दिन में तकरीबन 12 बजे से शुरू होगा।
एक लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एक अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उतीर्ण एक लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह (ग्रेस) पारित किया गया। इनमें शिक्षा संकाय के दोे, कला संकाय के एक सहित कुल तीन विद्यार्थियों की डी.लिट् और नौ संकायों के 472 विद्यार्थियों की पीएचडी शामिल की गई। इसके अलावा विभिन्न परीक्षाओं में उतीर्ण हुए एक लाख 52 हजार 587 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह (ग्रेस) पारित किया गया। विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय में 8 जनवरी 2022 को दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
डिजिटल मार्केटिंग में बढ़ रहीं रोजगार की संभावनाएं
तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जयपुर। सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज में बुधवार को डिजिटल मार्केटिंग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसके लिए आईटी कंपनी ग्रे एपल के साथ हाथ मिलाया गया। इस दौरान डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट ने छात्रों को जानकारी देंगे। कार्यशाला के पहले दिन एक्सपर्ट ने छात्रों को बताया कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है और बाजार में इसकी कितनी मांग है। डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित विभिन्न टूल्स जैसे कि एसईओ, एसएमओ, वेबसाइट डिजाइनिंग, पीपीसी, ब्लॉग्स, स्टोरी टेलिंग, यू-ट्यूब, वेबसाइट स्पीड, वेबसाइट के पेज को उन्नत बनाना, अपने वेब पेज पर लोकेशन डालना आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में इस क्षेत्र की विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं के साथ अनुभव साझा करते हुआ कहा कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत महत्व है। यह क्षेत्र करियर निर्माण में सहायक है और युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में दक्षता हासिल कर अपने सपनों को साकार कर सकती है। कार्यशाला के समन्वयक ने बताया कि इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्रों को आईटी और इसमें रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी मिलेगी। दरअसल आजकल फेसबुक, यूट्यूब जैसी सोशल साइट को भी डिजिटल मार्केटिंग में टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए युवाओं को इन क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताना कार्यशाला का उद्देश्य है।
अगली खबर