Rajasthan
मेवाड़ राज परिवार की विंटेज कारों का है खास खजाना, देखते रह जाएंगे आप
Udaipur News: मेवाड़ हाउस कैडिलैक-कन्वर्टिबल और सैलून की एक जोड़ी रखने वाले पहले लोगों में से एक था. यह कार 1938 मॉडल की है. इसका उपयोग उदयपुर के श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा शाही समारोहों और त्योहारों जैसे अश्व पूजा, दशहरा और होलिका दहन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है.