जालौर की होली साड़ियों का जलवा, होली के दिन पहनकर आप लगेंगी खूबसूरत, जानिए इनकी खासियत

Last Updated:March 10, 2025, 16:10 IST
Fashion: होली के त्योहार पर लोग केवल रंग से नहीं मनाते, बल्कि वे अब होली के लिए खास आउटफिट तैयार करवाते हैं और थीम बेस्ड पार्टियों का हिस्सा बनते हैं. ऐसे में इस समय होली स्पेशल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, ये आप…और पढ़ेंX
होली स्पेशल डिजाइनर साड़ियां…
हाइलाइट्स
होली पर होली स्पेशल साड़ी का ट्रेंड बढ़ाशुद्ध लिनेन, डिजिटल प्रिंट और ज़री बॉर्डर वाली साड़ियां परफेक्ट चॉइसहोली साड़ियां 750 से 2000 रुपये तक उपलब्ध
जालौर:- होली का त्योहार सिर्फ लोग रंगों से ही नहीं मनाते, बल्कि इस दिन लोग स्टाइलिश दिखने के लिए जहां आदमी अलग-अलग तरह के कपड़े पहनते हैं, तो वहीं लेडीज भी अलग अलग तरह की साड़ियां पहनती हैं . एक समय था जब होली खेलने के लिए पुराने कपड़े पहने जाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है. आजकल लोग होली के लिए खास आउटफिट तैयार करवाते हैं और थीम बेस्ड पार्टियों का हिस्सा बनते हैं. अगर आप भी इस होली पर कुछ नया और फैशनेबल पहनना चाहती हैं, तो होली स्पेशल साड़ी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.
होली साड़ी का ट्रेंडजालौर में बुटीक चला रहीं ऋतु ने लोकल 18 को बताया, कि होली पार्टी के लिए महिलाएं अब ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश लुक को अपनाने लगी हैं. खासतौर पर शुद्ध लिनेन, डिजिटल प्रिंट और ज़री बॉर्डर वाली साड़ियां होली के लिए परफेक्ट चॉइस बन रही हैं. इनमें राधा-कृष्ण की रंगों से सजी प्रिंटेड साड़ियां, पिचकारी और रंग भरे मटकों की थीम वाली डिजाइनर साड़ियां शामिल हैं. इन साड़ियों को फागोत्सव और होली पार्टी में पहनकर एक अलग ही लुक आता है.
750 से 2000 तक मिलती हैं ये साड़ियांआगे वे बताती हैं, कि अगर आप सोच रही हैं, कि होली स्पेशल साड़ी महंगी होगी, तो ऐसा नहीं है. यह साडियां सिर्फ 750 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हैं. इस समय कंट्रास्ट पल्लू और होली पैटर्न वाली साड़ियों की खास मांग है. वे कहती हैं, ये साड़ियां न केवल दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि हल्की और आरामदायक भी हैं, जिससे आप बिना किसी झंझट के रंगों के इस त्योहार को खुलकर एंजॉय कर सकती हैं.
होली साड़ी की खासियतजालौर के फागोत्सव में जहां पारंपरिक मांगणियार और लंगा कलाकारों के गीत गूंजते हैं, वहीं महिलाओं की साड़ियों में भी एक अलग चमक देखने को मिलती है. इस बार होली के लिए खास ज़री बॉर्डर वाली शुद्ध लिनेन साड़ी, कंट्रास्ट पल्लू के साथ होली पैटर्न वाली साड़ी, और हल्के सूती कपड़े की रंग-बिरंगी साड़ियां ट्रेंड में हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 16:10 IST
homelifestyle
रंगों के त्योहार में फैशन का तड़का, होली स्पेशल साड़ियों की मार्केट में डिमांड