Health
काले होठों को गुलाबी करने के लिए नहीं पड़ेगी लिप बाम की जरूरत, अपनाएं ये टिप्स
How to Lighten Dark Lips: न केवल हिंदी सिनेमा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी लाखों गीतों के बोल होठों पर गूंजते हैं, जो इसके सौंदर्य का बखान करते हैं. हालांकि, हाल के महीनों में अचानक होठों का काला होना एक आम समस्या बन गई है, जिसे नजरअंदाज करना कई बार गंभीर हो सकता है. यह न केवल सौंदर्य से जुड़ी परेशानी है, बल्कि यह स्वास्थ्य से संबंधित किसी गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकता है. एक्सपर्ट्स ने इस समस्या के पीछे छुपे कारणों और प्रभावी देसी उपायों की जानकारी दी है. (रिपोर्टः काजल मनोहर/जयपुर)