Rajasthan
किसी शिवालय में नहीं देखा होगा महादेव का ऐसा अद्भुत श्रृंगार, देखिए Video
सोजत के बागेलाल में स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में तो बकायदा वहां के महंत वीरेंद्र दवे के सानिध्य में भगवान महादेव को विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों का श्रृंगार दिया गया. श्रद्धालुओं ने हर शिवालय में भगवान को जल के साथ पंचामृत व बेल पत्र चढ़ाकर खुशहाली की कामना की.