Young Liu says he is deeply honoured to receive Padma Bhushan | Foxconn सीईओ Young Liu ने पद्म भूषण मिलने पर जताया आभार, कहा – ‘मेरे लिए बड़े सम्मान की बात’

नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2024 03:56:15 pm
Young Liu Receives Padma Bhushan: फॉक्सकॉन कंपनी के सीईओ और चेयरमैन यंग लियू को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस बड़े सम्मान के मिलने अब लियू की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
Young Liu receives Padma Bhushan
गुरुवार की रात पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) की घोषणा हो गई है। पद्म पुरस्कार भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान में से एक है। इस साल 132 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसकी लिस्ट में अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कई लोगों को यह सम्मान दिया गया। इस साल पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। यह नाम है यंग लियू (Young Liu) का जो ताइवान (Taiwan) की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के सीईओ और चेयरमैन हैं। लियू पद्म पुरस्कार से नवाज़े जाने वाले पहले विदेशी शख्स हैं। इस सम्मान से नवाज़े जाने से लियू काफी खुश हैं।