जयपुर में पिस्तौल की नोंक पर लुट गया युवक: पिकअप को आगे कार लगाकर रुकवाई , मारपीट कर ले गए 72 हजार

निराला समाज टीम जयपुर।

मानसरोवर इलाके में पिस्तौल के दम पर बदमाशों ने 72 हजार रुपए लूटे।
जयपुर में पिस्तौल के दम पर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। कार आगे लगाकर बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर 72 हजार रुपए छीन ले गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने सूचना पर तुरंत नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार सवार लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।
SI अजय सिंह ने बताया- लूट की वारदात हेमराज (27) निवासी मालपुरा टोंक के साथ हुई। वह हीरापुरा करणी विहार में रहकर बिल्डिंग मैटरियल सप्लायर का काम करते है। दोपहर करीब 1:30 बजे वह पिकअप लेकर गोदाम पर जा रहे थे। इसी दौरान नारायण बिहार में स्विफ्ट कार ने आगे लगाकर पिकअप को रुकवा लिए। कार में सवार 5 लड़कों में से 3 नीचे उतरकर आए। हाथ में डंडे लेकर आए दो बदमाशों ने मारपीट कर पैसे मांगे।
मना करने पर कार में बैठा एक और लड़का नीचे उतरकर आया। पिस्तौल निकालकर उसके कनपटी पर लगाकर मारने की धमकी दी। बोला- जो भी हो सब दे दे वरना जान से मार दूंगा। पिस्तौल के दम पर मारपीट कर जेब में रखे 72 हजार रुपए छीनकर भाग निकले। मानसरोवर थाने में पीड़ित ने लूट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।